
बाण सागर व भारी बारिश से बढ़ा जलस्तर, प्रशासन सतर्क
मीरजापुर, 11 जुलाई (हि.स.)। हलिया क्षेत्र में रात से जारी भारी बारिश और बाण सागर का पानी अदवा बांध में आने से शुक्रवार को दोपहर 11 बजे बांध के छह गेट तीन-तीन फीट खोल दिए गए। इससे अदवा नदी में तेज बहाव के साथ बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
जानकारी के अनुसार जुलाई माह में अदवा बांध की जलधारण क्षमता 190 मीटर निर्धारित है, जबकि शुक्रवार को जलस्तर 191 मीटर तक पहुंच गया। जलस्तर नियंत्रित करने के उद्देश्य से सिंचाई विभाग ने गेट खोलने का निर्णय लिया।
अवर अभियंता सिंचाई विभाग सिद्धार्थ यादव ने बताया कि अदवा, केहजूआ और सपहरा नदियों के पानी के साथ-साथ बाण सागर से आए अतिरिक्त जल की वजह से बांध में क्षमता से अधिक जल भराव हो गया है। जल स्तर बनाए रखने के लिए छह गेटों को आंशिक रूप से खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
बांध से छोड़े गए पानी के कारण अदवा नदी में जलस्तर बढ़ गया है और आसपास के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। विभागीय अधिकारी व स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। लोगों से अपील की गई है कि नदी के किनारे जाने से बचें।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा