फाजिल्का में पुलिस ने रोकी अखबारों की गाड़ियां:जलालाबाद में चेकिंग, सप्लाई ना पहुंचने के कारण पाठकों को नहीं मिल सके न्यूजपेपर
- Admin Admin
- Nov 02, 2025
पंजाब में समाचार पत्रों की सप्लाई ले जाने वाले वाहनों की चेकिंग का असर फाजिल्का में भी पड़ा है। फाजिल्का में जलालाबाद के नजदीक अमीरखास में अखबारों की गाड़ियों को रोककर पुलिस द्वारा चेक किया गया। फाजिल्का में बुधवार को अखबारों का वितरण बाधित रहा। प्रेस की गाड़ियां रोके जाने और उनकी चेकिंग के कारण शहर में अधिकांश समाचार पत्र नहीं पहुंच पाए। इस वजह से पाठकों को सुबह अखबार नहीं मिल सका। विनोद न्यूज एजेंसी के संचालक विनोद कुमार ने बताया कि फाजिल्का में जालंधर, बठिंडा और चंडीगढ़ से अखबार लेकर गाड़ियां रोजाना आती है। लेकिन आज सुबह सिर्फ बठिंडा की गाड़ी की अखबार लेकर समय पर पहुंची । जिसमें आए कुछ अखबारों को बांट दिया गया। जबकि बाकी अखबारों की गाड़ियां 10:43 बजने के बाद भी अब तक उनके पास नहीं पहुंच पाई है। न्यूज एजेंसी के संचालक सुभाष चंद्र और मदन लाल के मुताबिक, जलालाबाद से पीछे अमीरखास के पास अखबार लेकर आ रही गाड़ी को रोक चेक किया जा रहा है। जिस वजह से न्यूजपेपर उनके पास अभी तक नहीं पहुंचा है । खाली पड़े न्यूज पेपर के स्टॉल लाल बत्ती चौक पर अखबार की दुकान लगाने वाले सुभाष चंद्र ने बताया कि उनकी स्टॉल आज खाली है। पीछे से अखबार वाली गाड़ी नहीं आने के कारण उनके पास एक भी समाचार पत्र उपलब्ध नहीं है। ग्राहकों के लगातार फोन आ रहे हैं, लेकिन वे अखबार नहीं दे पा रहे हैं। सुभाष चंद्र के अनुसार, कुछ इक्का-दुक्का अखबार ही आए थे, जिन्हें तुरंत बांट दिया गया। उन्होंने अखबार लाने वाले गाड़ी चालक को फोन करने की कोशिश की, लेकिन उसका नंबर बंद आ रहा था। कई घंटों के इंतजार के बाद सुभाष चंद्र को अपनी दुकान बंद कर घर लौटना पड़ा। सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिसकर्मी उनकी स्टॉल पर आए थे और उन्होंने अखबार आने के बारे में पूछताछ की। पुलिस को जानकारी देने के बाद, पुलिस कर्मचारियों ने पीछे फोन कर पता किया। उन्हें बताया गया कि जलालाबाद से पीछे अखबार वाली गाड़ी को रोककर उसकी चेकिंग की जा रही है, जिसके कारण यह देरी हुई।



