ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले में पांच लोगों को हाईकोर्ट ने दी जमानत
- Admin Admin
- Nov 26, 2024
गुवाहाटी, 26 नवंबर (हि.स.)। गौहाटी उच्च न्यायालय ने मंगलवार को बहुचर्चित ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले में शामिल पांच आरोपितों को डिफॉल्ट जमानत दे दी है।
यह आदेश केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आवश्यक 90-दिन की अवधि के भीतर आरोप पत्र दाखिल करने में विफल रहने के कारण न्यायालय ने दिया।
जमानत पाने वाले आरोपितों में दिसपुर थाना केस संख्या 934/2024 से जुड़े स्वपनिल दास, आजारा केस संख्या 184/2024 से जुड़े जितेन डेका, जिन्हें पहले चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत मिली थी, डिब्रूगढ़ केस संख्या 352/2024 से जुड़े अभिजीत चंदा, डिब्रूगढ़ केस संख्या 352/2024 से जुड़े बिशाल फूकन और डिब्रूगढ़ केस संख्या 352/2024 में शामिल तपन बोरा उर्फ तार्किक बोरा शामिल हैं।
उच्च न्यायालय के निर्णय से यह उजागर होता है कि आपराधिक प्रक्रिया कानूनों के तहत आरोप पत्र दाखिल करने के लिए निर्धारित समय-सीमा के भीतर आरोप पत्र दाखिल करने में सीबीआई विफल रही।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश