गौरव गोगोई ने भाजपा पर लगाया बदनाम करने का आरोप, करेंगे कानूनी कार्रवाई 

गुवाहाटी, 14 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाया है।

गोगोई ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में आज कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप द्वेषपूर्ण और निराधार हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह इन आरोपों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे। सांसद गोगोई का यह बयान कांग्रेस और भाजपा के बीच जारी राजनीतिक तनातनी के बीच आया है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर