इंश्योरेंस मार्केट में डाक विभाग ने किया 2.7 करोड़ का कारोबार
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
रामगढ़, 1 फ़रवरी (हि.स.)।
इंश्योरेंस मार्केट में डाक विभाग की साख लगातार बढ़ती जा रही है। डाकघर में ग्राहक अब सिर्फ चिट्टियां भेजने नहीं आ रहे, बल्कि वह अब जीवन बीमा पॉलिसी भी खरीद रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डाक जीवन बीमा दिवस पर एक दिन में ही 2.7 करोड़ का कारोबार हुआ है। इस मौके पर रामगढ़ शाखा में अधिकारियों और कर्मचारियों ने केक काटकर अपने उत्साह को जाहिर किया है। प्रधान डाकघर रामगढ़ कैंट के परिसर में डाक जीवन बीमा दिवस के अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल ने केक काटकर सभी डाक कर्मचारी, डाक जीवन बीमा धारकों सहित जिले के सभी लोगों को डाक जीवन बीमा दिवस की बधाई दी। डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने बताया कि पीएलआई सम एश्योर्ड 1 करोड़ 63 लाख 80 हजार, प्रीमियम 2,55,806 आरपीएलआई सम एश्योर्ड 43.5 लाख, प्रीमियम 1,08,795 रुपए , टोटल प्रीमियम पीएलआई और आरपीएलआई 3 लाख 64 हजार 601 रुपए , टोटल सम एश्योर्ड 2 करोड़ 7 लाख 30000 रुपए हुए हैं।
डाक जीवन बीमा देश की सबसे पुरानी जीवन बीमा
डाक अधीक्षक ने कहा कि देश की सबसे पुरानी जीवन बीमा डाक जीवन बीमा है। जिसमें कम प्रीमियम लेकर अधिक बोनस दिया जाता है। उन्होंने जिले के सभी लोगों को डाक जीवन बीमा कराने की बात कही। साथ ही साथ यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा कराने की बात कही। इस अवसर पर रामगढ़ प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर मनोज कुमार ने डाक जीवन बीमा दिवस पर प्रधान डाकघर में जीवन बीमा, मृत्यु दावा धारकों सहित बीमा परिपक्वता धारकों को चेक द्वारा भुगतान किया गया। कार्यक्रम में डाक सहायक रविशंकर राय, रामखेलावन चौधरी, चंद्र शेखर कुमार,प्रशान्त कुमार, दीपक कुमार पटेल,चंदन कुमार महतो, शुभम कुमार, राज कपूर सिंह,रिमझिम कुमारी, आनन्द कुमार, शंभू दत्ता सिंह, बबीता कुमारी, गौरव कुमार, बबन कुमार राय, रणजीत कुमार रजवार, गंभीर करमाली, अराजलाल महतो, सुशील कुमार साह, शुभम कुमार , संतोष कुमार, कुंदन कुमार सिंह समेत कई डाककर्मी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश