'टॉक टू मेयर' कार्यक्रम के सौवें एपिसोड में बोले गौतम देव - 'मैं मेयर नहीं, आपके घर का सदस्य हूं'
- Admin Admin
- Jan 25, 2025
सिलीगुड़ी, 25 जनवरी (हि.स.)। 'टॉक टू मेयर' कार्यक्रम का सौवां एपिसोड शनिवार को आयोजित किया गया। इस दौरान मेयर कहा कि सिलीगुड़ी के लोग मुझे मेयर नहीं, घर का सदस्य समझते हैं। इस कार्यकम में प्रत्येक वार्ड के पार्षद मौजूद थे, लेकिन विपक्षी पार्षद अनुपस्थित थे।
'टॉक टू मेयर' कार्यक्रम के सौवें एपिसोड में कुल 45 शहरवासियों ने फोन किया। अधिकतर कॉल विभिन्न वार्डों में खराब सड़कों और पेयजल समस्या को लेकर आई। मेयर ने हर समस्या पर गौर कर समाधान करने का आश्वासन दिया।
बताया गया कि 'टॉक टू मेयर' कार्यक्रम के सौ एपिसोड तक कुल 2,238 कॉल आ चुके हैं। कई लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ है। कुछ कार्य प्रगति पर है। यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।
वहीं, कार्यक्रम के अंत में मेयर गौतम देव ने कहा, सिलीगुड़ी के लोग नगर निगम को अपनी संस्था मानते हैं। मुझे मेयर नहीं अपने घर का सदस्य समझते है। अपना प्रतिनिधि मानते हैं। मैं उनकी समस्याएं सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास करता हूं। मुझे बहुत अच्छा लगता है।
उन्होंने आगे कहा, सिलीगुड़ी में 8-10 घरों को खतरनाक घोषित किया गया है। उन्हें जल्द ही ध्वस्त कर दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार