हिसार:समस्याओं पर गंभीर नहीं हुए अधिकारी, अब निगमायुक्त से मिलेंगे घोड़ा फार्म वासी
- Admin Admin
- Nov 25, 2024
किसान सभा नेता शमशेर नंबरदार व अन्य पहुंचे धरने पर, दिया समर्थन, घेराव की चेतावनी
हिसार, 25 नवंबर (हि.स.)। सड़क निर्माण व रास्ते ठीक करने की मांग पर पिछले दस दिनों से धरने पर बैठे घोड़ा फार्म रोड़ निवासियों ने मंगलवार को नगर निगम आयुक्त से मिलने का ऐलान किया है। इसी के साथ क्षेत्रवासियों का कहना है कि जब तक मांगों व समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक उनका धरना लगातार जारी रहेगा। इसी बीच हरियाणा किसान सभा के नेता शमशेर नंबरदार व अन्य मौके पर पहुंचे और क्षेत्रवासियों की समस्या को जायज बताते हुए उनका समर्थन किया।
घोड़ा फार्म रोड एसोसिएशन के प्रधान वीरेन्द्र नरवाल ने सोमवार को बताया कि क्षेत्रवासियों का धरना लगातार 10 दिनों से जारी है। उपायुक्त के आश्वासन व अधिकारियों को निर्देश देने के बावजूद भी जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। इसी को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने बैठक करके मंगलवार को निगम आयुक्त से मिलने व उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया।
हरियाणा किसान सभा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नंबरदार व अन्य पदाधिकारी भी क्षेत्रवासियों के धरने पर पहुंचे और उनकी समस्या को जायज बताते हुए समर्थन किया। शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि यदि प्रशासन व संबंधित अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों की शीघ्र सुनवाई नहीं की तो वे घोड़ा फार्म रोड धरना कमेटी के साथ मिलकर प्रशासन का घेराव करने से गुरेज नहीं करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से चिरंजी लाल गोयल एडवोकेट, नरेंद्र मोर, राजेश जांगड़ा, सुभाष बिश्नोई, हनुमान बिश्नोई, निहाल सिंह, नवीन यादव, पंकज उर्फ बाबा, गजेंद्र, जयप्रकाश बंसल, विजय यादव, अमित वर्मा, रमेश, नवीन, पिंटू, विक्रम व मनोज सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर