रामगढ़ में विश्व भारती का गीतांजलि परिसर जल्द मूर्त रूप लेगा : अजय भट्ट
- Admin Admin
- Nov 19, 2024
नैनीताल, 19 नवंबर (हि.स.)। रामगढ़ में विश्व भारती विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर जल्द ही अपने मूल स्वरूप में स्थापित होने जा रहा है। यह बात पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने कही। मंगलवार को संसदीय क्षेत्र के रामगढ़, सूपी, काफली, भटेलिया, गहना, दनकन्या और मौना गांव के दौरे पर आए सांसद अजय भट्ट का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
रामगढ़ पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद से विश्वविद्यालय के लिए पूर्व में आवंटित 45 एकड़ भूमि की लीज बढ़ाने की मांग की, जिस पर उन्होंने अपने स्तर से जल्द ही प्रस्ताव शासन काे भेजने का आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो विश्वविद्यालय के कुलसचिव भी हैं, से वह शीघ्र भेंट करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री माेदी के नेतृत्व में जमरानी बांध परियोजना को भी मंजूरी मिल चुकी है।
रोडवेज परिसर और गेस्ट हाउस का हाेगा जीर्णोद्धार, जल जीवन मिशन में कोताही पर कार्रवाई की हिदायत
मल्ला रामगढ़ में स्वतंत्रता के समय से स्थापित रोडवेज परिसर और लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के जीर्णोद्धार के निर्देश सांसद अजय भट्ट ने परिवहन सचिव बृजेश संत और लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडेय को दिए। वहीं रामगढ़ विकास खंड में 182 करोड़ की लागत से चल रहे जल जीवन मिशन में किसी प्रकार की कोताही पर कार्रवाई की हिदायत दी। साथ ही सूपी में महिलाओं द्वारा बिजली बिलों में जीएसटी जुड़ने की शिकायत पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिलों में सुधार के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 14 करोड़ की लागत से बन रही कसियालेख-सूपी-पाटा सड़क का भी सांसद ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी