विधानसभा में कैमरा जासूसी विवाद पर गहलोत का तीखा हमला, बोले– अध्यक्ष को नहीं है अधिकार

जयपुर, 13 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा में कैमरों के जरिए विपक्ष की कथित जासूसी का मामला शांत होने के बजाय गहराता जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हाल ही में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मिलकर जांच की मांग कर चुका है। अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर बड़ा हमला बोला है।

गहलोत ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा में दो अतिरिक्त कैमरे लगाए गए हैं और उनका कंट्रोल सिस्टम सीधे अध्यक्ष कक्ष से जुड़ा हुआ है। इसके जरिए अध्यक्ष और उनका निजी सचिव विपक्षी विधायकों की गतिविधियों को देख और सुन सकते हैं। इसे गहलोत ने बहुत बड़ा अपराध बताते हुए कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि विधानसभा अध्यक्ष को किस अधिकार से इस तरह के कैमरे लगाने का आदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा में पहले से कैमरे लगे होते हैं, जिनसे सदन की कार्रवाई का सीधा प्रसारण होता है। लेकिन, विपक्षी विधायकों पर अलग से कैमरे लगाना और उनकी बातचीत की निगरानी करना ठीक नहीं है।

गहलोत ने यह भी आरोप लगाया कि बजट सत्र के दौरान अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व विधायक गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर भी पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया। सदन स्थगित होने के दौरान डोटासरा की कही एक टिप्पणी को लेकर अध्यक्ष ने उनकी अनुपस्थिति में बहस कराई और यहां तक कह दिया कि वे सदन के सदस्य बनने लायक नहीं हैं। गहलोत ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी करना विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र से बाहर है।

उन्होंने राज्यपाल से अपील की कि विधानसभा को सील करवा कर जांच कराई जाए कि कितने कैमरे लगाए गए, किस उद्देश्य से लगाए गए और इनके भुगतान का जिम्मेदार कौन है।

गहलोत ने इस मौके पर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है। कांग्रेस 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। गहलोत ने कहा कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है, बिहार चुनाव में ही 68 लाख नाम काट दिए गए। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर