गेहूं के खेत में मिला शव, गर्दन पर चोट के निशान व पास में पड़ी थीं शराब की बोतलें

बाराबंकी, 25 फ़रवरी (हि.स.)। जैदपुर क्षेत्र में एक किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मुर्तजीपुर गांव निवासी रामू उर्फ कृष्णानंद (32) का शव गेहूं के खेत में मिला। मृतक के गर्दन और शरीर पर धारदार हथियार से किए गए हमले के निशान पाए गए।

रामू पुश्तैनी खेती के साथ-साथ नवाबपुर पुलिया के पास सब्जी की दुकान भी लगाते थे। घटना के दिन उनकी पत्नी छोटी बेटी के साथ मायके गई थी। जब रामू रात तक घर नहीं लौटे, तो परिजन उनकी तलाश में जुट गए।

पुलिस ने पहुंचकर की जांच

पंचायत के कारीदीनपुरवा में एक खेत से शव मिलने की सूचना मिली। एसएचओ अमित प्रताप सिंह ने बताया घटना सोमवार देर रात की है, मृतक के गले और सिर में चोट के निशान मिले हैं। घटनास्थल के पास शराब की खाली बोतलें और गिलास भी बरामद हुए हैं।

पिता ने अज्ञात पर कराया केस

पुलिस को जानवर के हमले की आशंका भी है। मृतक के पिता देव प्रसाद ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर