मलिन बस्तियों का विकास कराने को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

कानपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत आने वाली दर्जनों मलिन बस्तियों में निवास करने वाले गरीब तबके के सैकड़ों परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इन परिवारों के लिए अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के तहत विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनका ध्यान इस ओर आकर्षित कराया है।

गोविन्द नगर विधानसभा भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी क्षेत्रीय जनता के बीच जाकर जनसंपर्क करने और विकास क्षेत्र में विकास करवाने को लेकर काफी लोकप्रिय हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके निवास पहुँचकर उनसे मुलाकात करते हुए, मुख्यमंत्री अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत गोविन्द नगर क्षेत्र की गरीब एवं सेवा बस्तियों की जर्जर गलियों और मार्गों एवं विकास कार्यों के निर्माण के लिए एक माँग पत्र दिया। जिसमें कई गरीब बस्तियों के कुल 36 आवश्यकता कार्यों को अविलंब गरीबों को बस्तियों में सुविधाजनक मूलभूत सुविधाएं देने के लिए अति आवश्यक रूप से विकास करने के लिए आग्रह किया।

विधायक मैथानी ने कहा कि, मेरी गोविन्द नगर क्षेत्र की छोटी बड़ी कुल 37 गरीब बस्तियां है। जिसमे मैंने आप द्वारा काफी कार्य स्वीकृत करवाए थे लेकिन अभी भी बहुत सारे कार्य, गरीब बस्तियों में अभी भी बाकी है। जिनका गरीबों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए आपकी मंशा के अनुरूप ही गरीबों को व्यावहारिक रूप से एवं जनहित में निर्माण करना अति आवश्यक है। गरीब बस्तियों की कई सड़कों और गलियों की हालत बहुत खस्ता हो चुकी है। जिससे वहां बस्ती में रहने वाले गरीबों एवं आम नागरिकों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इन सड़कों एवं गलियों के निर्माण के लिए शीघ्र स्वीकृति देने की मांग की है ताकि स्थानीय निवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap

   

सम्बंधित खबर