रामगढ़, 26 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के नई चेतना 3.0 लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जेंडर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरुकता का संचालन किया जाएगा। इसमें सभी संस्थाओं को लैंगिक समानता के प्रति संवेदनशील किया जाएगा।
जेएसएलपीएस रामगढ़ के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सभी प्रखंडों में स्वयं सहायता समूह के सहयोग से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें जेंडर शपथ, रैली, कैंडल मार्च, लैंगिक असमानता के प्रति चौपाल का अयोजन, जेंडर रिसोर्स सेंटर के सलाहकार समिति का बैठक, खेलकूद के माध्यम से जागरूुकता करना, रंगोली कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इसी कार्यक्रम के तहत आज जेएसएलपीएस के जिला कार्यालय में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी एवं जेंडर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश