जनरल ऑब्जर्वर ने सुंबल का दौरा कर मतदान दिवस की तैयारियों का जायजा लिया

जम्मू, 30 सितंबर (हि.स.)। बांदीपुरा और सोनावारी विधानसभा क्षेत्र के जनरल ऑब्जर्वर नेल्सन इयोन बागे ने जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) बांदीपुरा के साथ मिलकर मतदान दिवस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सुंबल उपमंडल का दौरा किया। इस दौरान जनरल ऑब्जर्वर और डीईओ ने डीसीआरसी का निरीक्षण किया और मतदान दलों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और मतदान दलों को भेजने की प्रक्रिया का आकलन किया।

विशेष मतदान केंद्रों के दौरे के दौरान उन्हाेंने मतदान कर्मचारियों और मतदाताओं दोनों के लिए कल्याणकारी उपायों का मूल्यांकन किया।

डीईओ ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं कि चुनावी प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी तरीके से संचालित हो। हमारी टीम भारत के चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों को पूरा करने के लिए लगन से काम कर रही है और हम मतदाताओं और चुनाव कर्मियों दोनों के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

मतदाता शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए डीईओ ने कहा कि हम सभी नागरिकों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने और अपनी आवाज बुलंद करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता के लिए सकारात्मक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। डीईओ ने आश्वासन दिया कि भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जिससे सुचारू और कुशल चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को बल मिलता है। जनरल ऑब्जर्वर के साथ एडीसी/नोडल अधिकारी एमसीसी जफर हुसैन शाल और अन्य अधिकारी भी थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर