घनश्याम हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली

- मृतक घनश्याम के शरीर पर 20 से ज्यादा गहरे घाव मिले थे, पोस्टमार्टम में हुई थी हत्या की पुष्टि

मुरादाबाद, 19 अक्टूबर (हि.स.)। थाना पाकबड़ा क्षेत्र में बीते बुधवार को किसान घनश्याम की हत्या के मामले में पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। हत्या के खुलासे में जुटी पुलिस ने शनिवार काे कस्बे में किसान के घर से लेकर खेत तक जाने वाले रास्ते के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। कई संदिग्धाें से पूछताछ की। पुलिस की एक टीम प्रॉपर्टी विवाद और अन्य पहलुओं काे भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

पाकबड़ा के बड़ा मंदिर सैनी बस्ती मोहल्ले निवासी किसान घनश्याम का शव गुरुवार सुबह खेत में बनी झोपड़ी में मिला था। उनके शरीर पर 20 से ज्यादा गहरे घाव मिले थे। पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई थी। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है। अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं मिला है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी हाइवे कुलदीप गुप्ता ने बताया कि हत्या की जांच व हत्याकांड का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीम घटना स्थल और इसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

   

सम्बंधित खबर