गाजियाबाद विधानसभा का उपचुनाव बुधवार को,सभी तैयारियां पूरी, डीएम ने बढ़ाया पोलिंग पार्टियों का उत्साह
- Admin Admin
- Nov 19, 2024
गाजियाबाद, 19 नवंबर (हि.स.)।
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा में मतदान होगा। इस मतदान में लगभग 4लाख 61हजार मतदाता प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और पोलिंग पार्टियों अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच चुकी हैं।
इससे पहले जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने निरीक्षण कर पोलिंग पार्टियों का उत्साह वर्धन किया। वही नगर निगम ने 507 मतदान स्थलों पर पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ पिंक बूथ और दिव्यांगों के लिए मॉडल बूथ भी बनाया है।।
गाजियाबाद नगर निगम के वरिष्ठ निर्वाचन प्रभारी अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। प्रकाश व्यवस्था पेयजल व्यवस्था, पानी छिड़काव की व्यवस्था सभी बूथों पर कराई गई है। इसके अलावा रजाई गद्दा की व्यवथा स्थलों पर कराई गई है l
मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी ने बताया कि ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में महिलाओं के लिए बनाया गया है,चौधरी छबिल दास पब्लिक स्कूल पटेलनगर में दिव्यांगों हेतु बूथ, गोल्डन पब्लिक स्कूल सेक्टर 11 प्रताप विहार में युवाओं के लिए बूथ बनाया गया है, इसके अलावा इंद्रापुरम पब्लिक स्कूल डूंडाहैडा में मॉडल बूथ बनाया गया है l नगर आयुक्त ने गाजियाबाद नगर निगम टीम को चुनाव तक व्यवस्था में डटे रहने के निर्देश दिए हैं l
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली