
सिलीगुड़ी, 17 अप्रैल (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 908 ग्राम ब्राउन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम रहीम शेख, एमडी अमजद और अमर राउत हैं। इनमें रहीम शेख मालदा का निवासी है जबकि एमडी अमजद और अमर राउत सिलीगुड़ी का निवासी है।
सूत्रों के अनुसार, एसओजी ने गुप्त सुचना के आधार पर माटीगाड़ा थाने की मदद से गुरुवार दोपहर उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के सामने अभियान चलाकर स्कूटी में सवार तीन युवकों को पकड़ा। तीनों युवकों से पूछताछ करने के बाद जब उनकी स्कूटी की तलाशी ली गई तो 908 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य करोड़ों रूपये आंकी गई है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि रहीम मालदा से बस के जरिए ब्राउन शुगर लेकर सिलीगुड़ी पहुंचा था। इसके बाद वह अन्य दो साथियों के साथ स्कूटी पर सवार होकर ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने जा रहा था। पुलिस ने तीनों को एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों को शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार