![](/Content/PostImages/DssImages.png)
नई दिल्ली, 10 फ़रवरी (हि.स.)। पूर्वी जिले के गाजीपुर स्थित स्मृति पार्क के झील में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक के पास से मिले मोबाइल व पहचान पत्र से उसकी पहचान राहुल सिंह बिष्ट (24) के रूप में हुई।
युवक के सिर में चोट के निशान मिले है। आशंका है कि युवक के सिर में तेजधार हथियार से हमला कर हत्या करने के बाद शव को झील में फेंका गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पूर्वी जिले के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7.38 बजे सूचना मिली कि स्मृति पार्क के झील में एक युवक डूबा हुआ है। सूचना मिलते ही गाजीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को झील से बाहर निकालकर तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी के अनुसार क्राइम व एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी