सोनीपत में राशन  कार्ड नहीं बनने से परेशान युवतियाें ने डीएफएससी काे दफ्तर में घुसकर पीटा

पुलिस ने दाे युवतियाें के विरूद्ध दर्ज की एफआईआर

सोनीपत, 4 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत

में दो लड़कियों ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक की धुनाई

कर दी। लड़कियां कई दिनों से राशन कार्ड के सिलसिले में जिला खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय

के चक्कर लगा रही थीं। डीएफएससी से बात करने के बाद लड़कियां बाहर जा रही थी ताे अचानक वापस लौटी और डीएफएससी हरवीर सिंह को थप्पड़ मारने लगी। शाेर

शराबा सुनकर कर्मचारी वहां आ गए। उनके सामने भी लड़की ने अधिकारी को

कई थप्पड़ जड़ दिए। डीएफएससी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज

कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि अचानक बाहर जा रही लड़कियां किस बात पर भड़क गईं।

सोनीपत

के डीएफएससी हरवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि दो लड़कियां राशन कार्ड,फैमिली आईडी

से संबधित समस्या लेकर उनके कार्यालय में आईं थी। इनमें से एक लड़की एक के बाद एक

3-4 बार कार्यालय में आई। दोनों लड़कियों को राशन कार्ड से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में

पहले ही विस्तार से समझा दिया था। अंतिम बार जब वह लड़की उनके पास आई और पूछा कि उसे

समाधान शिविर मे जाकर क्या बताना है। अधिकारी ने उसे फिर से पूरी प्रक्रिया के बारे

मे बताया। इसके बाद लड़की दरवाजे की तरफ गई। फिर एक दम से वापस मुड़कर आ गई। लड़की

ने मेज पर रखी चीजों को धक्का मारा, जिसकी वजह से वहां रखा पानी का ग्लास, डीएफएससी

का फोन आदि फर्श पर गिर गया।

लड़की

ने इसके बाद चिल्लाते हुए डीएफएससी को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। साथ ही वह आवाज देकर अपने

साथियों को बुलाने लगी। कार्यालय में शोर-शराबा सुनकर अधीक्षक भी वहां पहुंची। इसके

बाद दूसरे स्टाफ के कर्मी भी वहां उनके कमरे में आ गए। डीएफएससी का कहना है कि अधीक्षक

के सामने भी लड़की ने उसे थप्पड़ मारे। बड़ी मुश्किल से लड़कियों को वहां से हटाया गया।

डीएफएससी

ने पुलिस को बताया कि बाद में उनको पता चला कि थप्पड़ मारने वाली लड़की सोनिया थी और

उसके साथ आई दूसरी लड़की का नाम मोनिका है। डीएफएससी का आरोप है कि दोनों लड़कियों ने

किसी सोची-समझी साजिश के तहत यहां हंगामा किया उसके साथ मारपीट की है। उसने दोनों लड़कियों

के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की अपील की।

सोनीपत

के सिविल लाइन थाना के एसआई परविंद कुमार के अनुसार, डीएफएसी हरवीर सिंह ने कार्यालय

में हुई घटना को लेकर दो लड़कियों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए

मौके का मुआयना किया, ऑफिस के अन्य कर्मियों से घटना का ब्योरा लिया और इसके बाद मामला

दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर