पुरमंडल में हुआ लड़कियों का क्रिकेट मैंच

जम्मू,, 29 जून (हि.स.)। पुरमंडल के खड़ा मढ़ाना में टीचर एसोसिएशन पुरमंडल और स्थानीय लोगों के सहयोग से लड़कियों का क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। इस रोमांचक मुकाबले में डियोन पंचायत और खड़ा मढ़ाना पंचायत की लड़कियों की टीमों ने भाग लिया।

मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मैदान में पहुंचे और खेल का आनंद लिया। इस आयोजन के जरिए ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को खेल में आगे बढ़ने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। स्थानीय लोगों ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बेटियों का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर