फतेहाबाद:सफाई के नाम पर महिला से सोने की बालियां लेकर युवतियां फरार, केस दर्ज
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

फतेहाबाद, 5 मार्च (हि.स.)। जिले के जाखल क्षेत्र में पता पूछने और बाद में सोने की बालियों की सफाई के नाम पर कार सवार दो युवतियां एक महिला से सोने की बालियां लेकर मौके से फरार हो गई। इस बारे पीडि़त महिला की शिकायत पर जाखल पुलिस ने धोखाधड़ी बारे केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में नई बस्ती, जाखल निवासी महिला दानी देवी ने कहा है कि वह अपने घर के आगे बैठी थी। इस दौरान उसके घर के आगे एक कार आकर रूकी। कार को सरदार युवक चला रहा था जबकि पिछली सीट पर दो महिलाएं बैठी थी। इन्होंने उसे पता पूछने के बहाने अपने पास बुलाया। इसके बाद दोनों महिलाओं ने पता पूछने के बहाने उसे बातों में उलझा लिया और कहा कि उसकी बालियां काफी मेली हो चुकी है। वह उन्हें अपनी बालियां दे दे ताकि वह उसकी सफाई कर दें ताकि उसकी बालियां नई जैसी दिखेंगी क्योंकि हम दोनों सुनार का काम करती हैं। महिला ने कहा कि इनकी बातों में आकर उसने अपने दोनों कानों से सोने की बालियां उतारकर इन्हें दे दी। इसके बाद कार सवार लोग दोनों बालियां लेकर मौके से फरार हो गए। इस पर महिला ने शोर मचाते हुए इनका पीछा भी किया लेकिन आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। बाद में उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में जाखल पुलिस ने धोखाधड़ी बारे केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा