खरखौदा में अंबेडकर की प्रतिमा से चश्मा गायब, कार्रवाई की मांग
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

सोनीपत, 5 मार्च (हि.स.)। खरखौदा
में अंबेडकर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बुधवार को एसडीएम और थाना प्रभारी को शिकायत देकर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अपमान करने का आरोप लगाया है। शिकायत में बताया गया है कि रोहतक मार्ग स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा
से शरारती तत्वों ने चश्मा गायब कर दिया है। समिति ने मांग की है कि ऐसे लोगों पर कानूनी
कार्रवाई की जाए और प्रतिमा को फिर से चश्मा लगाकर सुसज्जित किया जाए।
शिकायत
में कहा गया है कि प्रतिमा स्थल पर कुछ लोग आकर नशा करते हैं। इससे पहले भी मूर्ति
को खंडित करने की कोशिश की जा चुकी है। वहां नशे से संबंधित सिरिंज और सुइयां मिलने
की घटनाएं सामने आई हैं। समिति ने प्रशासन से प्रतिमा स्थल की सुरक्षा बढ़ाने की अपील
की है। एसडीएम
डॉक्टर निर्मल नागर को इस घटना के बारे में अवगत कराया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया
है कि जल्द ही प्रतिमा स्थल की दीवारें ऊंची कराई जाएंगी और वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए
जाएंगे। साथ ही, शरारती तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना