गोधरा के सौ वर्ष पुराने शिवमंदिर में तोड़फोड़, चोरी, सीसीटीवी कैमरे में दिखे दो संदिग्ध

गोधरा, 30 मार्च (हि.स.)। पंचमहाल जिले की गोधरा तहसील के भामैया गांव में असामाजिक तत्वों ने 100 वर्ष पुराने शिवमंदिर में तोड़फोड़ कर चोरी की। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। लोगों की भीड़ मंदिर के समक्ष उमड़ पड़ी। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध लोगों को मंदिर के समीप से जाते देखा गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है।

गोधरा तहसील के भामैया गांव के प्राथमिक स्कूल के सामने रंगेश्वर महादेव मंदिर में रविवार सुबह ग्रामीण चैत्र नवरात्र के पहले दिन दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। इस समय मंदिर का ताला टूटा मिला, अंदर जाने पर पूजा के सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे। मंदिर का जल-लहरी तोड़ा गया था, मूर्तियां खंडित मिलीं।

गोधरा के पुलिस उपाधीक्षक एनवी पटेल ने बताया कि गोधरा शहर के अहमदाबाद रोड पर भामैया गांव में एक प्राचीन मंदिर है, जिसमें चोरी की घटना सामने आई है। रंगेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार रात 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 7 बजे के बीच किसी अज्ञात शख्स ने चोरी की है। आरोपित मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर गर्भगृह में जाकर जलधारी निकालने के लिए शिवलिंग के आसपास के हिस्से को तोड़ दिया। चोरों ने शिवलिंग पर तांबे की परत, तांबे का नाग, त्रिशूल और मंदिर के अन्य सामान की चोरी की। गोधरा शहर बी डिवीजन में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर