अंबाला में बीए फाइनल की छात्रा लापता:रोज चंडीगढ़ के कॉलेज जाती थी; पार्किंग में खड़ी मिली स्कूटी, लड़की का सुराग नहीं
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

अंबाला में एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती चंडीगढ़ के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। घर से कॉलेज जाने के समय ही वह लापता हो गई। शाम तक जब युवती घर नहीं लौटी तब परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद परिजनों ने कॉलेज आदि में तलाशा। कोई सुराग हाथ न लगने पर उन्होंने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। अंबाला के मिलाप नगर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी चंडीगढ़ के एक कॉलेज जाते समय लापता हुई है। वह रोजाना स्कूटी से कॉलेज पढ़ने जाया करती थी। इसी तरह वह एक अप्रैल को घर से निकली थी। लेकिन, वापस नहीं लौटी है। अब पुलिस पूरे मामले की तफतीश में जुट गई है। बीए फाइनल ईयर में पढ़ रही थी युवती के पिता सुरेश कुमार के अनुसार उनकी बेटी चंडीगढ़ के एक कॉलेज से बीए फाइनल इयर की छात्रा थी। वह अपनी स्कूटी बलदेव नगर स्थित पार्किंग में खड़ी करती थी। 1 अप्रैल को भी वह पार्किंग में अपनी एक्टिवा खड़ी कर चली गई थी। जिसके बाद से वह लापता है। परिजनों ने खूब खोज की लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला है। जांच में जुटी पुलिस पुलिस प्रवक्ता के अनुसार युवती के लापता होने का मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस कॉलेज में जाकर भी पूछताछ करेगी। अन्य एंगलों पर भी जांच की जा रही है। बलदेव नगर इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।