धेमाजी (असम), 04 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री के विशेष जांच प्रकोष्ठ ने शिवसागर के बाद धेमाजी जिले के गोगामुख स्थित डीके रोड के एनसी नेपाली गांव में अश्विनी कुमार दलै के आवास पर छापा मारा।
अश्विनी कुमार दलै, जो पहले शिवसागर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे, के पुराने आवास पर यह छापेमारी की गई। जांच दल ने वहां मौजूद एक महिला से पूछताछ की और उनके सामने संपत्तियों का विवरण प्रस्तुत किया।
जांच दल ने अश्विनी कुमार दलै की संपत्तियों और अन्य वित्तीय दस्तावेजों की जांच की और संबंधित लोगों से पूछताछ की। मामले में आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश