युवा नई उर्जा के साथ समाज उत्थान के नये संकल्प लें -सेठिया
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
कोटा, 13 जनवरी (हि.स.)। आज की युवा शक्ति वाट्सअप से दूरी बनाकर अपने ‘स्व’ को पहचाने। युवा वर्ग अपने भीतर नई उर्जा के साथ नये संकल्प की शक्ति पैदा करें। हम समाज में क्या अच्छा कर सकते हैं, इस पर निरंतर विचार-मंथन करें। समाजों में पद और प्रतिष्ठा की लडाई को छोडकर सकारात्मक सोच के साथ रचनात्मक कार्य करने की दूरगामी योजना बनाइये।
श्री मेडतवाल नवयुवक संघ, ब्यावरा के स्वर्णिम महोत्सव में मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांत कार्यवाह हेमंत सेठिया ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं में उद्यम, साहस, धैर्य, बुद्धि, पराक्रम व संकल्प शक्ति यह 6 गुण होने चाहिये। जिनमें संकल्प करने की शक्ति होती है, उनको ईश्वर भी मदद करते हैं। ‘स्व’ को जानने के लिये पुरखों ने जो अच्छा किया, उसे समझें। आज के युवा उच्च शिक्षित हैं। विज्ञान एवं तकनीक का उपयोग कर उससे परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास को आगे बढायें। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम कहते थे, सपनें वो हैं जो हमें सोने नहीं देते। अपने सपनो को सच करने के लिये, अच्छे कॅरियर, व्यापार या उद्यम के लिये अपने भीतर साहस पैदा करें। मेडतवाल समाज अपनी पचोतरा राशि को समाज उत्थान के कार्यों में लगायें। समाज के युवाओं को शिक्षा व रोजगार के बेहतर अवसर बताने के लिये जगह-जगह सेमिनार करें। समाज की पंचायतों में मातृशक्ति सम्मेलन कर उनको सशक्त बनाइये।
स्वच्छता की लकीर बडी कीजिये-
विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री नारायण सिंह पंवार ने कहा कि प्रयाग महाकुम्भ के अवसर पर गंगा को शुद्ध रखने के लिये मध्य प्रदेश से कपडे से निर्मित 25 लाख खाली थैले भेजे गये हैं। ताकि गंगा दूषित न हो। अपने नगर, मौहल्ले को कचरामुक्त रखने के लिये हम कितने जागरूक हुये हैं। अपने आसपास स्वच्छता की लकीर को बडी कीजिये। अपने नगर व प्रदेश को प्लास्टिक कचरे से मुक्त रखने के लिये पॉलिथीन की थैलियों का उपयोग बंद करें।
कटुता दूर कर मेलजोल बढाइये-
मेडतवाल नवयुवक संघ ब्यावरा अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सचिव लोकेश गुप्ता व कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने बताया कि स्वर्णिम महोत्सव में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सेठ मोहनदास करोडिया, राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु प्रसाद करोडिया मंडावर, श्री फलौदी माता मंदिर, खैराबाद के व्यवस्था संचालक मोहनलाल चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी केदार काका, पूर्व महामंत्री गोपाल चंद्र बारवां वाले, भंवरलाल सिंगी, महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता गुप्ता, अ.भा. नवयुवक संघ के अध्यक्ष सागर गोलू भंडारी, वरिष्ठ समाजसेवी राजेश भंडारी, मुरली मनोहर गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, कैलाश नारायण गुप्ता, कोटा समाज अध्यक्ष राधेश्याम बोबस, महिला मंडल अध्यक्ष शारदा गुप्ता, समाज के केंद्रीय पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के अध्यक्ष व महामंत्री सहित बाहर से पधारे सैकडों समाजबधुओं ने भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता मेडतवाल वैश्य समाज, ब्यावरा के अध्यक्ष गिरिराज सिंगी ने की। अंत में मां फलौदी की महाआरती एवं महाप्रसाद वितरण हुआ। श्री मेडतवाल नवयुवक संघ, ब्यावरा टीम ने सबका आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द