जनता की सजगता से होगा सुशासन और पारदर्शिता का विस्तार : पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/0dde89fb7d1db698488ff30621cc9462_38524341.jpg)
जयपुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आमजन को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनता की सजगता से न केवल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा, बल्कि राजकीय कार्यों में पारदर्शिता और सुशासन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
पुलिस महानिदेशक एसीबी ने जानकारी दी कि एसीबी ने 11 फरवरी को प्रदेशव्यापी विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य जनता को भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग बनाना और राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को सुचारू रूप से लागू करना है। उन्होंने बताया किया इस अभियान के तहत एसीबी की सभी यूनिट्स द्वारा विभिन्न सरकारी, अर्ध-सरकारी और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता गतिविधियों का संचालन किया ।
एसीबी की सभी यूनिट्स ने अपने-अपने क्षेत्रों में कलेक्टर कार्यालय, स्थानीय निकाय, निगम कार्यालय, पुलिस कार्यालय, ई-मित्र केंद्र सहित अन्य ऐसे स्थान चिन्हित किए जहां आमजन की अधिक संख्या में उपस्थिति रहती है। इन स्थानों पर जागरूकता पोस्टर चस्पा किए गए और कार्यालय कर्मचारियों एवं आम नागरिकों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए।
महानिदेशक एसीबी ने बताया कि अभियान के दौरान एसीबी के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप नंबर 94135-02834 को प्रमुखता से प्रचारित किया गया। इन नंबरों को पोस्टर्स पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया गया ताकि आमजन आसानी से संपर्क कर सकें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया गया है कि पोस्टर्स आमजन द्वारा सुगमता से देखे और पढ़े जा सकें।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे एसीबी के हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप नंबर 94135-02834 पर 24x7 संपर्क करें और भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत दर्ज कराएँ। एसीबी आपकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेगी और आपके वैध कार्यों को सुगमता से करवाने में मदद करेगी।
डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस अभियान में जनता की सक्रिय भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस पहल को सफल बनाने में सहयोग दें और एक पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना में अपना अमूल्य योगदान दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश