सोनीपत: गन्नौर में अतिक्रमण हटवाने के लिए सामान किया जब्त

सोनीपत, 15 मार्च (हि.स.)। गन्नौर

में नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने शनिवार को शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।

इस दौरान रेलवे रोड पर सब्जी मंडी से रेलवे स्टेशन तक अवैध रूप से कब्जा जमाए दुकानदारों

को हटाया गया और बाहर रखा सामान जब्त कर लिया गया। नगर पालिका सचिव नितिन वत्स ने दुकानदारों

से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों का सामान नाले से आगे न रखें, ताकि पैदल यात्रियों

और बाजार आने वाले लोगों को परेशानी न हो। यातायात पुलिस इंचार्ज और सफाई निरीक्षक

पोषण मलिक ने चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने

बताया कि सड़क पर फैले अवैध कब्जों से जाम की स्थिति बनती थी, जिसे देखते हुए प्रशासन

ने यह सख्त कदम उठाया। नगर पालिका ने स्पष्ट किया कि शहर को हर हाल में अतिक्रमण मुक्त

रखा जाएगा और भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर