भागलपुर, 03 जून (हि.स.)। विश्व साइकिल दिवस को लेकर मंगलवार को भागलपुर में जागरूकता रैली निकाली गई।
जिलाधिकारी कार्यालय से शुरू हुई यह रैली कचहरी चौक होते हुए सैंडिस कंपाउंड मैदान तक पहुंची। खुद जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी साइकिल चलाते हुए इस रैली का नेतृत्व करते नजर आए। इस दौरान जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी भी साइकिल चलाकर उनके साथ दिखे।
इस पहल का उद्देश्य था लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर आप ज्यादा लंबी दूरी तय नहीं करते तो साइकिल जरूर चलाएं। इससे आपका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा और पर्यावरण को भी फायदा होगा।
डीएम ने यह भी बताया कि यह रैली सिर्फ फिटनेस के लिए नहीं थी, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिए भी था। हम लोगों से अपील करते हैं कि जिनका नाम अभी तक वोटर लिस्ट में नहीं है वे जल्द से जल्द अपना नाम जुड़वाएं और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



