लापरवाही और बिना सूचना अनुपस्थित रहने के कारण कंप्यूटर ऑपरेटर को किया गया बखार्स्त

गोपालगंज, 13 अप्रैल (हि.स.)।उप विकास आयुक्त-सह-अपर

जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार निशांत विवेक ने कार्य में लापरवाही बरतने, बिना सूचना

के लगातार कई बार अनुपस्थित रहने, संतोष जनक स्पष्टीकरण नहीं दिए जाने और बार-बार चेतावनी

के पश्चात भी कार्यशैली में सुधार नहीं लाने जैसे विभिन्न आरोपों के पुष्टि के होने

के बाद विभागीय नियमानुसार अनुबंध रद्द,दंड अधिरोपित करते हुए डीआरडीए स्थित मनरेगा

के कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र कुमार मिश्रा गोपालगंज को सेवामुक्त करने का आदेश दिया।

कम्प्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा कार्यालय से लगातार बिना

किसी अवकाश स्वीकृति के ही अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, लगभग 2 माह से एक संचिका

को अपने टेबल के ड्रावर में रखने एवं विलंब से उक्त संचिका को लौटाने,मंत्री सह-प्रभारी मंत्री की समीक्षात्मक बैठक से

संबंधित प्रतिवेदन समय तैयार नहीं करने एवं निदेशित करने बाद भी प्रतिवेदन तैयार किए

बिना ही कार्यालय से चले जाने एवं बार बार अपने वरीय पदाधिकारी के आदेशों की अवहेलना

करने एवं इस कार्यालय द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण के जवाब में मनगढंत एवं तथ्यों से परे

होकर जवाब देना मिश्रा के कार्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं वरीय पदाधिकारी, विभागीय

निदेशों के अवहेलना को प्रदर्शित करता है।

गोपालगंज को विभागीय पत्रांक 196 दिनांक

25.03.2022 एवं विभागीय अवकाश निति के कंडिका 8.5.10 एवं 8.5.11 के आलोक में तत्काल

प्रभाव से अनुबंध रद्द,समाप्त करते हुए चयनमुक्त कर दिया गया।अपने अनुबंध रद्द

आदेश के विरुद्ध अपील जिला पदाधिकारी, गोपालगंज के समक्ष आदेश पारित किये जाने की तिथि

के 30 दिनों के अन्दर कर सकते है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra

   

सम्बंधित खबर