विदेशों में कार्यरत भारतीयों की सुरक्षा व क्षमता विकास पर सरकार का विशेष जोर : विदेश मंत्री
- Admin Admin
- May 06, 2025

नई दिल्ली, 6 मई (हि.स.)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि विदेशों में रहने वाले भारतीयों को सुरक्षित और सशक्त बनाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है।
विदेश मंत्री ने मंगलवार को नई दिल्ली में 'ग्लोबल एक्सेस टू टैलेंट फ्रॉम इंडिया' फाउंडेशन के शुभारंभ के अवसर पर अपने संबोधन में यह बातें कहीं। जयशंकर ने कहा कि दुनिया भर में भारतीयों की बढ़ती भूमिका को ध्यान में रखते हुए हम उन्हें हरसंभव सहयोग देने के लिए संस्थागत ढांचा खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने विदेशों में भारतीय नागरिकों की शिकायतों को तुरंत सुनने और सुलझाने के लिए एक प्रभावी शिकायत पोर्टल शुरू किया है। साथ ही जरूरतमंद और संकट में फंसे नागरिकों की मदद के लिए एक विशेष कोष भी बनाया गया है।
जयशंकर ने बताया कि सरकार अब कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा और पेशेवर तैयारी के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि भारतीय कार्यबल न केवल योग्य हो, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी भी हो। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भारत की पहचान अब उसकी प्रतिभा से होगी। जैसे-जैसे हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे, हमारी प्रतिभा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत और ब्रांडिंग का माध्यम बनेगी।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा