शासन स्तर पर असिस्टेंट प्रो. विमल जायसवाल की हाेगी जांच

लखनऊ, 25 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश शासन ने लखनऊ विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विमल जायसवाल के विरूद्ध एक जांच समिति बनायी है। असिस्टेंट प्रोफेसर विमल के विरूद्ध अभी तक एक जांच चल रही थी, जिसे कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय देख रहे थे।

इस मामले में अब शासन स्तर से पुरानी जांच के स्थान पर नयी जांच आरम्भ करायी गयी है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग की विशेष सचिव निधि श्रीवास्तव एवं उच्च शिक्षा के निदेशक वाली दो सदस्यीय समिति बनाई गई है। जांच के संबंध में शुक्रवार काे उच्च शिक्षा प्रथम की ओर से पत्र जारी कर

दी गई है।

उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय के आदेश पर असिस्टेंट प्रोफेसर विमल जायसवाल के विरूद्ध जांच के आदेश हुए हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर की शिकायतकर्ता अधिवक्ता रोहित कांत ने आरोप लगाये हैं कि लखनऊ विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रो. विमल जायसवाल ने परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण, शिक्षक नियुक्ति के दौरान अनियमितताएं की है। इसके साथ ही अंकों में हेरफेर, शोध विद्यार्थियों का शोषण करने जैसे गलत कार्यों को किया है। जांच होने पर ही सभी आरोपों को सिद्ध किया जा सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर