नगरों-शहरों के नागरिकों की सुविधा वृद्धि के लिए 605.48 करोड़ रुपये आवंटित
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
.-नगरों में पर्यावरण संरक्षण और शहर सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से 25 नगर पालिकाओं में नए उद्यान बनाने के लिए 40 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे
अहमदाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शहरी जन कल्याण और नागरिकों के जीवन जीने की सुगमता (ईज ऑफ लिविंग) में सुधार के लिए राज्य की विभिन्न नगर पालिकाओं और महानगर पालिकाओं में शहरी विकास कार्यों के लिए एक ही दिन में 605.48 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।
स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना (एसजेएमएमएसवीवाई) के अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा स्वीकृत की गई इस राशि से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज, तालाब सौंदर्यीकरण, शहरी सड़क योजना, जलापूर्ति, आउट ग्रोथ क्षेत्र विकास और रेलवे ओवरब्रिज जैसे कार्य किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा मंजूर की गई इस राशि का लाभ लिंबड़ी, मांडवी-कच्छ, मुंद्रा-बाराई, वीरमगाम, बारडोली, बिलिमोरा, वलसाड, सोनगढ़, साणंद, हळवद, गणदेवी, धरमपुर, दाहोद, खंभात, द्वारका, पादरा, बाबरा, माणसा, ध्रांगध्रा नगर पालिका, वडोदरा और भावनगर महानगर पालिका तथा भावनगर और राजकोट शहरी विकास प्राधिकरण को विभिन्न विकास कार्यों के लिए मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने नगरों में बढ़ते विकास को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण और शहर सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से राज्य की 25 नगर पालिकाओं को नए उद्यान विकसित करने के लिए 40 करोड़ रुपए आवंटित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है।
स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत नगर पालिकाओं में बगीचों के विकास के साथ-साथ शहरों का सौंदर्यीकरण करने तथा लोगों को घूमने-फिरने के लिए अच्छे स्थान उपलब्ध कराने का दृष्टिकोण इच्छित है।
मुख्यमंत्री ने नगरों में रहने वाले लोगों की पुस्तक पठन की रुचि को प्रोत्साहन देने के लिए 13 नगर पालिकाओं को ग्रंथालय निर्माण के लिए प्रति नगर पालिका 3 करोड़ रुपए सहित कुल 39 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।
इतना ही नहीं, 22 नगर पालिकाओं में वर्तमान में संचालित ग्रंथालय के भवन का नवीनीकरण कर उन्हें स्मार्ट ग्रंथालय के रूप में स्थापित करने के लिए प्रत्येक को 1.50 करोड़ रुपए के हिसाब से कुल 33 करोड़ रुपए आवंटित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है।
नगर पालिकाओं के आउटग्रोथ इलाकों के विकास के लिए 15.72 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें हळवद को भूमिगत गटर, सीसी रोड, पानी की लाइन और स्ट्रीट लाइट के कार्यों के लिए 4.49 करोड़ रुपए, गणदेवी को जलाराम मंदिर से कस्बावाड़ी रेलवे फाटक तक तथा धनोरी रोड पर स्ट्रीट लाइट के कार्यों के लिए 72.69 लाख रुपए, द्वारका नगर पालिका में रेलवे अंडरब्रिज टू ट्रैक सीसी रोड बनाने के लिए 4.62 करोड़ रुपए, धरमपुर को स्ट्रीट लाइट के कार्यों के लिए 1.90 करोड़ रुपए तथा लिंबड़ी को सीसी रोड के कार्यों के लिए 3.77 करोड़ रुपए का आवंटन शामिल हैं।
खंभात और दाहोद नगर पालिका को जलापूर्ति योजना के लिए 112.53 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। इसके अंतर्गत खंभात शहर में नई जलापूर्ति नेटवर्क परियोजना के लिए 66.11 करोड़ रुपए तथा दाहोद नगर पालिका को जलापूर्ति कार्यों के लिए 56.42 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस राशि से दाहोद में पाटा डुंगरी डैम से अलग पाइपलाइन का काम तथा नगर पालिका के सभी वाटर वर्क्स को इंटरकनेक्ट करने के कार्य किए जाएंगे।
साणंद और वीरमगाम नगर पालिका तथा भावनगर शहरी विकास प्राधिकरण को शहर एवं तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 26.35 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। इसके तहत साणंद नगर पालिका क्षेत्र में महत्वपूर्ण सड़कों पर सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 13.50 करोड़ रुपए, वीरमगाम नगर पालिका को तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए 6.42 करोड़ रुपए तथा भावनगर शहरी विकास प्राधिकरण को घोघा गामसर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 6.43 करोड़ रुपए आवंटित करने का निर्णय किया गया है।
इसके अलावा, भावनगर महानगर पालिका को करचलिया परा क्षेत्र में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज के कार्यों के लिए 99.89 करोड़ रुपए तथा मांडवी-कच्छ नगर पालिका को 16.86 करोड़ रुपए और मुंद्रा-बाराई नगर पालिका को 1.64 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
पटेल ने मुख्यमंत्री शहरी सड़क योजना के अंतर्गत विभिन्न नगर पालिकाओं में शहरी सड़कों के निर्माण के लिए भी 15.29 करोड़ रुपए का अनुदान स्वीकृत किया है। इसके अंतर्गत बारडोली के लिए 99.52 लाख रुपए, सोनगढ़ के लिए 29.74 लाख रुपए, वलसाड के लिए 1.02 करोड़ रुपए, बिलिमोरा के लिए 70.15 लाख रुपए, साणंद नगर पालिका के लिए 40 लाख रुपए, पादरा नगर पालिका के लिए 42.90 लाख रुपए, बाबरा नगर पालिका के लिए 3.67 करोड़ रुपए तथा राजकोट शहरी विकास प्राधिकरण के लिए 7.78 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है।
स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत निजी सोसायटी जनभागीदारी योजना के तहत वडोदरा महानगर पालिका को सीसी रोड तथा पेवर ब्लॉक तथा उत्तर जोन के 12 कार्यों के लिए 2.02 करोड़ रुपए तथा दक्षिण जोन के 15 कार्यों के लिए 2.08 करोड़ रुपए सहित कुल 4.10 करोड़ रुपए तथा माणसा नगर पालिका को 35.22 लाख रुपए आवंटित करने का निर्णय किया गया है।
इसके अलावा, वडोदरा महानगर पालिका में शहर की अनूठी पहचान के विकास कार्यों के लिए कुल 104 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
इनमें लाल कोर्ट इमारत के आधुनिकीकरण के लिए 40 करोड़ रुपए, कमाटीबाग के पास नए फुट ओवरब्रिज के लिए 12 करोड़ रुपए, गोत्री तालाब में योग सेंटर और लाइब्रेरी के लिए 2.50 करोड़ रुपए, हरणी तालाब में योग सेंटर और लाइब्रेरी के लिए 2.50 करोड़ रुपए, नवनाथ मंदिरों के गेट के लिए 2 करोड़ रुपए, गांधीनगर-गृह के नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ रुपए, समा में नगर गृह के लिए 20 करोड़ रुपए, कामनाथ मंदिर और कमाटीबाग को जोड़ने वाले वॉकिंग ब्रिज के लिए 10 करोड़ रुपए तथा पारेश्वर महादेव मंदिर से गोत्री गार्डन को जोड़ने वाले आरसीसी केबल वॉकिंग ब्रिज के कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने इसके अलावा नागरिकों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने तथा यातायात को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से द्वारका और ध्रांगध्रा नगर पालिका को रेलवे ओवरब्रिज के लिए 88.88 करोड़ रुपए के आवंटन को सैद्धांतिक स्वीकृति दी है। जिसमें द्वारका नगर पालिका को 49.87 करोड़ रुपए तथा ध्रांगध्रा नगर पालिका को 39.01 करोड़ रुपए की स्वीकृति शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय