शासन की नीतियां प्राथमिकता, अपराधियों के खिलाफ हाेगी कार्रवाई: जोगिंदर कुमार
- Admin Admin
- May 12, 2025

प्रयागराज, 12 मई (हि.स.)। शासन की नीतियां हमारी प्राथमिकता में होगा। सभी डीसीपी स्वतंत्र रूप में काम करेंगे और अपराधियों एवं माफियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपराध पर काबू पाने के लिए सभी जिम्मेदार अधिकारियों को समय-समय पर दिशा निर्देश देते रहेंगे। यह बात सोमवार को प्रयागराज के पत्रकारों से रूबरू होते हुए नवयुक्त पुलिस आयुक्त जोगिंदर कुमार ने कही।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज वासियों की समस्याओं को सभी डीसीपी और सभी सहायक पुलिस आयुक्त सुनेंगे और क्षेत्र में होने वाली आपराधिक वारदातों पर काबू पाने के लिए प्रयास करेंगे और कार्यालय में आने वाले अमजनता की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करना पहली प्राथमिकता होगी। जुआ, सट्टा, अवैध खनन, भूमाफियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि वर्ष 2007 बैच के आईपीएस जोगिंदर कुमार इससे पूर्व प्रयागराज में बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे हैं। वर्तमान में वह कानपुर में आईजी के पद पर तैनात थे। जोगिंदर कुमार सख्त और प्रोफेशनल अधिकारियों में गिने जाते हैं। कानपुर में तैनाती के दौरान अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग के कई मामलों में सशक्त नेतृत्व का परिचय दिया है। अब उनकी नियुक्ति प्रयागराज जैसे संवेदनशील शहर में की गई है, जहां हाल के महीनों में कई अहम घटनाएं हुई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल