सरकार की योजनाओं से गरीबों के जीवन में आया बदलाव - राजप्रसाद
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

सुल्तानपुर, 28 मार्च (हि.स.)। सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरा होने पर बगिया गांव के बगल मुइली कार्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए सरकार व विधानसभा में हुए कामों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा 70 वर्षों में जो नहीं हुआ, योगी सरकार ने 8 वर्षों में कर दिखाया है।
उन्होंने कहा योगी की गारंटी व योजनाओं से गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव आया। उन्होंने कहा सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव हर गरीब व जरूरतमंद तक पहुंचा हैं। सरकार ने अब तक 8.5 लाख युवाओं को नौकरी दी है। सपा सरकार के दौरान 2016-17 में बेरोज़गारी दर 19 प्रतिशत से घटकर अब 3 प्रतिशत रह गई है। एमएसएमई सेक्टर में 2 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार मिला हैं। 2017 से अब तक गन्ना किसानों को 2.80 लाख करोड़ का भुगतान किया गया।
उन्होंने विधानसभा की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि बिरसिंहपुर में वर्षों से अधूरे पड़े 100 बेड के अस्पताल को संचालित कराया। अस्पताल में आक्सीजन प्लांट व जयसिंहपुर में फायर ब्रिगेड की स्थापना की गई। उन्होंने बताया मोतीगरपुर-चौहानपुर-बिरसिंहपुर-बनी तक 14 किमी, बिरसिंहपुर-बगिया गांव- अहदा 18 किलोमीटर, बरौसा से चौरासी बाबा-पापरघाट 9 किमी, जयसिंहपुर- भटमई 8 किमी, रामनगर-काछा-दियराघाट 12 किमी, पीढ़ी-बिझूरी-चमरा बंधवा 11 किमी सड़क का चौड़ीकरण व उच्चीकरण किया गया। 51 सरकारी नलकूपों का जीर्णोद्धार व 11 नये सरकारी नलकूपों की स्थापना की गई। मोतीगंज से बनौटा तक जाने वाली डबल लेन नहर पर विधानसभा क्षेत्र में 35 किमी नहर की पटरी पर खड़ंजा निर्माण कराया गया। यह भी बताया कि कान्हा गौशाला की दो यूनिट गुरेगांव व मसीरपुर में एक यूनिट गौशाला का निर्माण कराया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय माधवपुर छतौना को इंटरमीडिएट तक उच्चीकृत कराया गया। इस मौके पर मंडल महामंत्री रत्नेश तिवारी गुड्डू उपाध्याय मोनू सिंह व शिवपूजन मिश्रा मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता