महाकुंभ स्नान का समय बढ़ा दे सरकार, ताकि 100 करोड़ श्रद्धालु कर सके स्नान : अखिलेश यादव
- Admin Admin
- Feb 23, 2025

-हमारा प्रयास है कि कानपुर, कामपुर बने
कानपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। जनपद पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां कहा कि कुंभ स्नान का समय बढ़ा देना चाहिए, ताकि देश के सौ करोड़ लोग स्नान कर सकें। सरकार लगातार गंगा को शुद्ध और अविरल करने का दावा कर रही है, लेकिन सच्चाई तो यह है कि यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड गंगा की गुणवत्ता को लेकर आपस में ही झगड़ रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को जाजमऊ स्थित एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां मीडिया से मुखातिब होने के दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि कानपुर शहर कभी औद्योगिक राजधानी के नाम से प्रसिद्ध था, लेकिन सरकार की नीतियों की वजह से यह अपना वजूद खोता जा रहा है। फिर भी इस विपरीत परिस्थिति में यहां के उद्योगपति और व्यापारी जैसे-तैसे व्यापार कर अपना घर चला रहे हैं। हमारा प्रयास है कि कानपुर, कामपुर बने।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में पेश किए गए बजट में भेदभाव किया गया है। पीडीए से उसका अधिकार छीना जा रहा है। समाजवादियों ने हमेशा प्रदेश को उन्नत बनाने का प्रयास किया है। जिसका जीता जागता उदाहरण पनकी बिजली प्लांट है। जिसे उन्ही की सरकार में शुरू किया गया था। गंगा का जलस्तर अभी से घटना शुरू हो गया है।
सपा प्रमुख ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा अभी भी सार्वजनिक नहीं किया गया है। वहीं, कुछ साधु संत ऐसा दावा कर रहे हैं कि मई-जून तक का समय काफी शुभ है।
ऐसे में सरकार को कुंभ का समय बढ़ा देना चाहिए, ताकि देश के 100 करोड़ श्रद्धालु गंगा स्नान कर सकें। सदन में मुख्यमंत्री द्वारा मुसलमानों पर की गई टिप्पणी को लेकर अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि जब सीएम बोल रहे थे तो सदन के अध्यक्ष मुस्कुरा रहे थे। यह भेदभाव नहीं तो और क्या है?
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप