
रांची, 6 जून (हि.स.) ।अखिल भारतीय संपूर्ण क्रांति राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक राम प्रवेश सिंह और पूर्व सांसद और भाजपा नेता डॉ सूरज मंडल ने देशभर के 74 आंदोलनकारियों के पेंशन एवं सम्मान में एकरूपता के साथ ही उन्हें स्वतंत्रता सेनानियों को दी जा रही पेंशन और अन्य सुविधाओं के समकक्ष करने की मांग की है।
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिये प्रताड़ित होनेवाले उन आंदोलनकारियों और भूमिगत क्रांतिकारियों को उपेक्षित जीवन जीना पर रहा है। ऐसे लोगों का महत्व स्वतंत्रता सेनानियों से कम बिल्कुल नहीं है।
आपातकाल और जेपी आंदोलन की 50वीं वर्षगांठ पर देशभर में राजभवन के समक्ष धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी के तहत पटना में राजभवन के समक्ष आयोजित धरना के बाद बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर सिंह और डॉ मंडल ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम सम्बोधित अपना मांग पत्र सौंपा।
मंच ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 25 जून को नयी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के एनेक्सी हाल में संपूर्ण क्रांति राष्ट्रीय मंच के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करने के लिये भी आमंत्रित किया है।
मांग पत्र में मध्य प्रदेश में जेपी आंदोलनकरियों को दी जा रही पेंशन और अन्य सुविधाओं को मॉडल मानकर उसे सभी राज्यों और केन्द्रशाषित प्रदेशों में लागू करने, बिहार गजट में वर्ष 2009 में प्रकाशित और पुन: संशोधित कर 2015 में प्रकाशित कराकर करीब 2700 स्वतंत्रता सेनानियों की जो सूची जारी की गयी थी उन्हें सम्मान मासिक पेंशन से लाभान्वित करने, 74 के आंदोलनकरियों को दी जा रही फ्री मेडिकल सेवा के तहत उनके मेडिकल बिलों का भुगतान करना सहित अन्य मांग मंच ने की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak