छुटभैये नेताओं को रथ में चढ़ने से रोके सरकार : नायक

रांची, 17 जून (हि.स.)। आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने कहा है कि भगवान जगन्नााथ की रथयात्रा के दौरान राज्य सरकार को रथ पर छुटभैये नेताओं को रथ पर चढने से रोकना चाहिए।

इस सबंध में नायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डीजीपी उपायुक्त, एसएसपी और जगरन्नाथ मंदिर न्यास समिति को पत्र लिखा है। उन्होंने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की पवित्रता और गरिमा बनाए रखने के लिए जिन लोगों को रथ पर चढने की अनुमति मिलनी चाहिए उनमें जगन्नाथ मंदिर के निर्माणकर्ता राजा के वंशज, मुख्यमंत्री, मंदिर के अधिकृत पुरोहित, स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक और हटिया क्षेत्र के डीएसपी शामिल हैं।

नायक ने पत्र में चिंता जताई है कि छुटभैये नेता रथयात्रा को राजनीतिक मंच बनाकर इसकी पवित्रता को ठेस पहुंचाने का कुत्सित प्रयास करते रहते हैं जो सही नहीं है। ऐसे प्रयासों को त्वरित कदम उठाकर रोका जाना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर