स्वस्थ समाज का निर्माण मारवाड़ी युवा मंच का उद्देश्य : राहुल अग्रवाल

जांच करते चिकित्सकमरीजों की जांच करते चिकित्सक

मेगा हेल्थ कैंप में 150 लोगों की हुई जांच, डॉक्टरों ने दी सलाह

रामगढ़, 5 मार्च (हि.स.)। एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने की परिकल्पना मारवाड़ी युवा मंच ने की है। इसी सपने को साकार करने के लिए हर दिन पहल की जा रही है। इसी उद्देश्य से रामगढ़ शहर में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 150 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। मंगलवार की देर रात तक लोग जांच कराने आते रहे। मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित शिविर का उद्घाटन डॉक्टर और मंच के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर में रांची के ऑर्किड मेडिकल सेंटर के कार्डियोलॉजिस्ट एवं मधु रोग विशेषज्ञ डॉ विनय कुमार, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ शालिनी प्रिया, जनरल फिजिशियन डॉ एस कुमार, आईरिस हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अंशुकिता, यूरोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक अग्रवाल, हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल बेरलिया और दंत चिकित्सक डॉ पूजा शर्मा बंसल ने 150 से अधिक मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिए। साथ ही शिविर में मरीज के लिए नि:शुल्क मधुमेह, ब्लड प्रेशर और ईसीजी की जांच की गई।

मौके पर युवा मंच के कार्यक्रम संयोजक राहुल अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच समाज हित के लिए निरंतर कार्य करते आ रही है और आगे भी करते रहेगी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज की परिकल्पना करना ही मारवाड़ी युवा मंच का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि समाज के लिए किए जा रहे कार्य एक उद्देश्य के साथ किए जा रहे है। इसमें मंच के पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान है।

शिविर को सफल बनाने में आशुतोष बेरलिया, नीतेश बेरलिया, श्रिंजय मेवाड़, आशीष अग्रवाल, धीरज बंसल, निलिंद अग्रवाल सहित

अन्य शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर