करीमगंज (असम), 13 अक्टूबर (हि.स.)। करीमगंज जिले के बदरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला कर आठ करोड़ रुपए मूल्य के ड्रग्स समेत चार तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि मिजोरम से आ रही कार से तलाशी के दौरान प्लास्टिक की 48 साबुनदानी में छुपा कर रखे गए 548.82 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है। इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान अब्दुल वासित, फइजुल हक, ताजुद्दीन और नसीमुद्दीन के रूप में की गई है।
गिरफ्तार सभी आरोपित करीमगंज जिले के पाथारकान्दी के रहने वाले बताए गए हैं। गिरफ्तार सभी तस्कर कार के जरिए जब्त की गई हेरोइन को मिजोरम से करीमगंज लेकर आ रहे थे। जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी