पीर-की-गली दुबजान में पर्यटन अवसंरचना विकसित करना चाहती है सरकार
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

श्रीनगर, 12 मार्च (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर सरकार दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में पीर-की-गली और दुबजान में पर्यटन अवसंरचना विकसित करना चाहती है।
विधायक शबीर अहमद कुल्ले के प्रश्न का उत्तर देते हुए संबंधित मंत्री ने कहा कि विभाग ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत 166.12 लाख रुपये की स्वीकृत लागत से बोहरीहालन शोपियां में 04 सिंगल बेडरूम हट्स का निर्माण किया है।
मंत्री ने कहा कि इसके अलावा पर्यटन विभाग ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत 466.51 लाख रुपये की स्वीकृत लागत से शोपियां में पर्यटन से संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचे का विकास किया है। उन्होंने कहा कि कैपेक्स बजट के तहत विभाग ने 261.00 लाख रुपये की लागत से 12 कार्य पूरे किए हैं और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 84.00 लाख रुपये की अनुमानित लागत से 8 नए कार्य शुरू किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि विभाग दुबजान और पीर-की-गली में पर्यटन अवसंरचना विकसित करना चाहता है। हालांकि वर्तमान में इस क्षेत्र में निर्माण की अनुमति नहीं है जो वन और वन्यजीव विभाग के अधिकार क्षेत्र में आता है। हालांकि पीर-की-गली में अवसंरचना विकसित करने के लिए विभाग ने राज्य पूंजीगत व्यय बजट 2024-25 के तहत 35.00 लाख रुपये की परियोजना लागत के साथ हिरपोरा में पीर-की-गली के रास्ते में कैफेटेरिया और सार्वजनिक सुविधा का निर्माण कार्य शुरू किया है। उक्त सुविधा के निर्माण के लिए भूमि की पहचान और हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि उक्त पर्यटन विकास प्राधिकरण में अपेक्षित कर्मचारियों की तैनाती के लिए कर्मचारियों के युक्तिकरण का प्रस्ताव विभाग में सक्रिय रूप से विचाराधीन है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता