अनंतनाग में पुलिस ने प्रतिबंधित पदार्थों के साथ 5 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार

श्रीनगर, 10 जनवरी (हि.स.)। ड्रग तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता में पुलिस ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में पांच ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए है।

पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि हलमुल्ला संगम में एक नियमित जांच के दौरान एक वाहन को रोका गया और जांच करने पर तीन व्यक्तियों के पास से कोडीन फॉस्फेट की 21 बोतलें बरामद की गईं।

उनकी पहचान कुचमुल्ला त्राल निवासी जाविद अहमद शेख, कनिहामा नौगाम, श्रीनगर निवासी मोहम्मद अल्ताफ शेख और चारसू, अवंतीपोरा निवासी मोहम्मद हारून पैरी के रूप में हुई है।

तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन के साथ-साथ प्रतिबंधित पदार्थ भी जब्त कर लिया गया।

एक अन्य अभियान में श्रीनगर की ज्यूपिटर कार्गाे ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक ट्रक को फ्रूट मंडी के पास जबलीपोरा नेशनल हाईवे पर निरीक्षण के लिए रोका गया। तलाशी में कोडीन फॉस्फेट की 10 बोतलें बरामद हुईं। ट्रक चालक जावेद अहमद शाह और कंडक्टर शबीर अहमद शाह, दोनों बाहू, अवंतीपोरा के निवासी हैं, को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर