राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने क्राॅफ्ट रूट्स प्रदर्शनी का किया उद्घाटन 

लखनऊ, 15 नवम्बर(हि.स.)। लखनऊ में कैसरबाग स्थित सफेद बारादरी में क्राॅफ्ट रूट्स प्रदर्शनी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उद्घाटन किया। राज्यपाल ने हस्तशिल्प कलाकारों की प्रशंसा करते हुए अपने देश के कलाकारों के साथ ही दूसरे देशों के कलाकारों के हाथों से बनी वस्तुओं की भी जमकर सराहना की।

राज्यपाल आनंदीबेन ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत की अद्वितीय हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी में आकर बेहद खुशी मिली है। इस मंच के माध्यम से देश की पारंपरिक, सांस्कृतिकऔर हस्तकला के कारीगरों को विश्व स्तर पर आजीविका मुहैया प्रदान करने का काम हुआ है। हस्तकला के प्रति जागरूकता का यह प्रयास भी अत्यंत सराहनीय और अद्भुत है।

प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वहां उपस्थित विशिष्ट लोगों और कलाकारों के साथ फोटो खिंचवायी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, समाज सेविका अनार पटेल, विधायक राजेश्वर सिंह सहित तमाम गणमान्य लोगों ने क्राॅफ्ट रूट्स प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर