आसाम के राज्यपाल ने मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन किया
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

मीरजापुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। आसाम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने सोमवार को सपरिवार मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार में पहुंचे। यहां पर विधिवत दर्शन-पूजन किया। उनके साथ नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल तथा नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय मौजूद रहे।
राज्यपाल के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। इससे पूर्व वे अष्टभुजा निरीक्षण गृह पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर राज्यपाल का स्वागत व अभिनंदन किया।
-----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा