
जैसलमेर, 7 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल हरीभाऊ बागडे अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जैसलमेर पहुंचे। राज्यपाल बागडे को एयरपोर्ट पर आर ए सी की तृतीय टुकड़ी के कंपनी कमांडर भंवर सिंह के नेतृत्व में 51 दल की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया।
राज्यपाल बागडे के जैसलमेर आगमन पर सिविल एयरपोर्ट पर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसा राम, पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक डॉ. उमेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर