कल्याण के आरोपों के बाद राज्यपाल ने बीच में छोड़ा उत्तर बंगाल दौरा

कोलकाता, 17 नवंबर (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने अपना उत्तर बंगाल दौरा अचानक बीच में ही रोक दिया है। राज्यपाल अब तत्काल कोलकाता लौट रहे हैं और उनके नेतृत्व में राजभवन परिसर में एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, यह राजभवन के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है।

दरअसल, कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया था कि राजभवन में भाजपा समर्थित गुंडों को आश्रय दिया जा रहा है और परिसर में हथियारों का भंडार रखा गया है। एसआईआर को लेकर राज्यपाल द्वारा समर्थन जताने के बाद तृणमूल सांसद ने उन पर खुलकर निशाना साधा था। कल्याण बनर्जी के इन आरोपों को राजभवन ने रविवार को ही एक कड़े बयान के साथ पूरी तरह खारिज कर दिया था।

सोमवार सुबह राजभवन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि राज्यपाल अपनी उत्तर बंगाल की कार्यसूची को संक्षिप्त कर रहे हैं और तुरंत कोलकाता लौटकर व्यक्तिगत रूप से तलाशी अभियान का नेतृत्व करेंगे। पूरे राजभवन भवन और परिसर की तलाशी की जाएगी। इस पूरे अभियान का सीधा प्रसारण टीवी पर किया जाएगा। इसके साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों के कुछ सदस्यों को भी उपस्थित रहने की अनुमति मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर