
शिमला, 14 अप्रैल (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने 78वें हिमाचल दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध हिमाचल प्रदेश को अपार प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के चलते विश्वभर में ख्याति प्राप्त है।
उन्होंने लोगों की सादगी और कड़ी मेहनत की सराहना की और राज्य के विकास में सभी के योगदान को अद्वितीय बताया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि लोगों के निरंतर रचनात्मक सहयोग से हिमाचल विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर होगा। उन्होंने प्रदेशवासियों के जीवन में सफलता और खुशहाली की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला