मनाया गया 326वां बैसाखी उत्सव

भागलपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। भागलपुर के गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा रोड में रविवार को 326वां बैसाखी उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। बैसाखी को खालसा सजाना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सिख समुदाय के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज ने 1699 ईस्वी में आनंदपुर साहिब में समाज के सभी वर्गों को एकत्रित करके दीक्षा देखकर खालसा पंथ की स्थापना की। आज गुरुद्वारा परिसर में सुबह 10:30 बजे पिछले 48 घंटा से चल रहे अनवरत अखंड पाठ का समापन हुआ। इसके पश्चात रांची से आए हुए रागी जाता भाई दलजीत सिंह द्वारा गुरु की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इसके उपरांत भाई संजय सिंह एवं भाई जसपाल सिंह ने खालसा मेरा रूप है महान गुरु गोविंद सिंह आपके गुरुवा पर चला के भजन के जयकारे से गुरुद्वारा गुंजायमान रहा।

कमेटी के अध्यक्ष सरदार तजेंद्र सिंह एवं संरक्षक खेमचंद बच्यानी ने खालसा दिवस के ऊपर प्रकाश डाला। सामूहिक अरदास होने के बाद सैकड़ो की संख्या में पंगत में बैठकर श्रद्धालुओं ने लंगर प्राप्त किया। इस मौके पर गुरुद्वारा परिसर को भव्य तरीके फूलों से सजाया गया। आज रात्रि निशान साहब के समीप गुरुद्वारा परिसर में दीप उत्सव किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक खेमचंद बच्यानी, अध्यक्ष सरदार तजेंद्र जेंद्र सिंह, सचिव बलबीर, सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, उपाध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह भंडारी, कमेटी सदस्य अजीत सिंह, उपसचिव रामेश् सूरी, हरजीत सिंह, ओमप्रकाश बचियानी, शंकर बचियानी, अनु सोढ़ी आदि का विशेष योगदान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर