बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर राज्यपाल ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए
- Admin Admin
- Apr 14, 2025

लखनऊ, 14 अप्रैल (हि.स.)। राजभवन में सोमवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभी को बधाई दी।
इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन में विशेष रूप से मंगवायी गयी भारतीय संविधान की मूल प्रति पर भी पुष्प अर्पित कर संविधान के प्रति अपनी आस्था व्यक्त किया। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी प्रशान्त मिश्र सहित राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर डॉ. भीमराव आंबेडकर को नमन किया।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण