यमुनानगर: सरकार सिंचाई विभाग से निकाले दो हजार कर्मियों की बहाली करें: सत्यपाल वर्मा
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
यमुनानगर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत हटाए गए सिंचाई विभाग के 2000 कर्मियों की बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर पी.डब्ल्यू.डी.मैकेनिकल. वर्कर्स यूनियन के कर्मियों ने लघु सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के कर्मियों ने बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर यूनियन के राज्य चेयरमैन सत्यपाल वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत एक लाख 20 हजार कर्मियों को नौकरी की सुरक्षा गारंटी देने का वायदा किया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर डी ग्रुप में जो कर्मचारी चढ़े थे, उनका बहाना बनाकर सिंचाई विभाग में कार्यरत 2000 कर्मचारियों की छटनी की गई है, उनकी बहाली की जाए। इसके अलावा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत एक लाख 20 हजार कर्मियों को नौकरी की सुरक्षा की गारंटी दी जाए और जिन कर्मियों को 16 से 18 साल नौकरी में हो गए हैं उन्हें पक्का किया जाए।
विकास एवं पंचायत विभाग में लगे कर्मियों को कौशल रोजगार निगम के कर्मियों के समान वेतन दिया जाए और जो वेतनमान में विसंगतियां है, उन्हें दूर करके उन कर्मियों को 25500 रूपये वेतन दिया जाए। कर्मियों का 2022-2023 और अगले एक साल का बकाया एलटीसी दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर आज यहां जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जा रहा है। हमारा यह प्रदर्शन 27 जनवरी से शुरू होकर हर जिले स्तर पर किया जा रहा है, जो 28 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 28 फरवरी को सरकार ने हमारी राज्य इकाई कार्यकारिणी से बैठक कर 21 सूत्रीय मांगों का कोई समाधान नहीं निकाला तो हमें सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग