
मुंबई, 11अप्रैल ( हि. स.) । मुंबई के निकट कोंकण संभाग के रायगढ़ जिले के पेण तहसील के ग्रुप ग्राम पंचायत मलेघर के ग्राम पंचायत अधिकारी परमेश्वर सवाईराम जाधव ने शिकायतकर्ता के पेण तहसील के बड़गांव में स्थित मकान का आकलन( उतारा) देने के लिए पांच हजार रुपए वसूल किए।आज 11अप्रैल 2025को दोपहर करीब सवा दो बजे ग्राम मलेघर ग्राम पंचायत अधिकारी परमेश्वर जाधव पेण तहसील कृषि उपज मंडी समिति के गेट पर यह 5 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे नवी मुंबई एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए।ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज बताया कि शिकायतकर्ता स्वयं वकील है,लेकिन उम्र दराज होने के फलस्वरूप उन्होंने अपना पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी पेश किया था।उन्होंने कल 10अप्रैल 2025को ग्राम पंचायत मलेघर के ग्राम पंचायत अधिकारी परमेश्वर सवाईराम जाधव से संबंधित विषय में संपर्क करने पर उन्होंने घर के आकलन उतारा देने के लिए पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।इसके बाद उन्होंने नवी मुंबई एंटी करप्शन ब्यूरो को भी अवगत कराया था।आज 11अप्रैल को जब पेण तहसील कृषि उपज मंडी समिति के प्रमुख द्वारा पर ग्राम पंचायत अधिकारी परमेश्वर सवाईराम जाधव शिकायतकर्ता से पांच हजार की राशि ले रहे थे नवी मुंबई एंटी करप्शन ब्यूरो ने नियोजित तरीके से उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा